सभी को नमस्कार
जैसा कि सभी विद्यार्थियों को विदित है माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिनांक 29 अप्रैल 2022 को कक्षा 10वीं व 12वीं के नियमित वा स्वाध्याय छात्रों का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है बहुत से विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और कुछ विद्यार्थी ऐसे भी रहे हैं जो किन्हीं कारणवश अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर सके हैं उनके लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दोबारा से अवसर प्रदान किया गया है जिसे पूरक परीक्षा या सप्लीमेंट्री एग्जामिनेशन नाम दिया गया है.
कक्षा दसवीं में ऐसे विद्यार्थी जो बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के कारण पांच विषयों में अच्छे अंक प्राप्त करके पास हो गए हैं और छठवें विषय में यदि वह अनुत्तीर्ण है तथा वह परीक्षा देना चाहते हैं तो उन्हें अवश्य यह परीक्षा देना चाहिए
किंतु ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा दसवीं में दो विषयों में अनुत्तीर्ण हो गए हैं उनको अनिवार्य रूप से परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा इसके लिए वह तत्काल अपने नजदीकी mp ऑनलाइन कियोस्क पर जाकर अपना आवेदन भरवा सकते हैं अथवा अपने विद्यालय में जाकर परीक्षा शुल्क व् कियोस्क शुल्क 25 रूपये जमा करके अपना आवेदन जमा कर सकते हैं
बात करते हैं हायर सेकेंडरी या कक्षा 12वीं की -कक्षा 12वीं में केवल एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र ही पूरक परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं इस परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं
इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं बारहवीं की पूरक परीक्षा के टाइम टेबल समय सारणी को जारी कर दिया है विद्यार्थी कृपया नीचे दी गई समय सारणी को नोट कर सकते हैं किंतु वह समय-समय पर हमारी इस वेबसाइट को विजिट करते रहें देते रहें ताकि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा यदि आगामी समय में टाइम टेबल में कोई परिवर्तन किया जाता है तो वह तत्काल उसे नोट कर सकें
हायर सेकेंडरी (कक्षा 12 वीं ) पूरक परीक्षा (supplementary exam) 2022. टाइम टेबल
👉 सभी विषयों की पूरक परीक्षा एक ही दिन 20 जून 2022 को आयोजित होगी.
सेंटर की जानकारी 5 जून के बाद प्राप्त होगी .
High School हाई स्कूल (कक्षा 12 वीं ) पूरक परीक्षा (supplementary exam) 2022. टाइम टेबल
हाई स्कूल के सभी विषयों की परीक्षाएं 21 जून 2022 से 30 जून 2022 तक प्रातः 9:00 से 12:00 के मध्य निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी. विस्तृत टाइम टेबल इस प्रकार है
21.06.2022 हिंदी HINDI
22 .06.2022 गणित (MATHEMATICS)
23.06.2022 उर्दू (URDOO)
24 .06.2022 सामजिक विज्ञान (SOCIAL SCIENCE )
25.06.2022 विज्ञान (SCIENCE)
27 .06.2022 अंग्रेजी (ENGLISH)
28.06.2022 संस्कृत
29 .06.2022 मराठी व् अन्य भाषाएँ /मूक बधिर /दृष्टिहीन विद्यार्थिओं के लिए .
30.06.2022 सामजिक विज्ञान
नोट - प्रायोगिक परीक्षा में पूरक पात्र छात्रों की परीक्षा उसी दिन लिखित सैद्धांतिक पेपर होने के बाद उसी सेण्टर पर होगी . ये छात्र उस केंद्र के केन्द्राध्यक्ष से सम्पर्क करें .
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
👉कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
👉कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
MPBSE - HSSC (Class 12th) Examination Results -2022
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
👉नदी ज्ञान : भारत व् विश्व की प्रमुख नदियों के बारे में अपना ज्ञान परखें . संक्षिप्त किन्तु रोचक क्विज . विद्यार्थिओं व् आमजन के लिए रोचक व् ज्ञानवर्धक
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद