क्या है सुपर 100(SUPPER HUNDRED) योजना ? किन विद्यार्थिओं को मिलेगा अवसर ?
कैसे करे आवेदन ? जाने विस्तार से .
क्या है सुपर 100 (SUPPER HUNDRED) योजना-
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2012-13 से पूरे प्रदेश के कक्षा 10 वीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के लिए सुपर 100 नाम से योजना प्रारंभ की गई थी वर्तमान में भी यह योजना इसी नाम से संचालित है।
वर्ष 2012-13 में यही योजना जब प्रारंभ की गई थी तो इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में प्रथम तीन से 5 स्थान तक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय एवं इंदौर के शासकीय मल्हार राम आश्रम विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश दिया जाता था
गणित एवं जीव विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को भोपाल एवं कला एवं कॉमर्स संकाय के विद्यार्थियों को इंदौर के उत्कृष्ट शासकीय विद्यालय में प्रवेश दिया जाता था
इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को फ्री हॉस्टल फ्री भोजन फ्री पुस्तकें फ्री अध्ययन के अतिरिक्त कोटा व देश के अन्य उत्कृष्ट स्थानों पर संचालित देश की बेहतरीन कोचिंग संस्थानों के विद्वान फैकल्टी मेंबर्स द्वारा JEE /NEET आदि कुछ इस तरह की राष्ट्रीय महत्व की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराई जाती है
वर्ष 2018-19 से सुपर हंड्रेड योजना के तहत प्रत्येक जिले में प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के स्थान पर भोपाल स्थित सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय एवं इंदौर स्थित मल्हार आश्रम विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाने लगा इसमे कक्षा 10 वीं मैं 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाला कोई भी विद्यार्थी बैठ सकता था
वर्ष 2022-23- इस सत्र से सुपर हंड्रेड योजना का विस्तार किए जाने के संकेत मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा दिए गए हैं वर्तमान में जहां 50 विद्यार्थियों को भोपाल स्थित सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में एवं 50 विद्यार्थियों को शासकीय मल्हार आश्रम इंदौर में प्रवेश दिया जाता है वही अब सुपर हंड्रेड अर्थात 100 विद्यार्थियों के स्थान पर यह क्षमता बढ़ाई जा सकती है
बात करते हैं पात्रता की-
कक्षा 10 वीं में अनुसूचित जाति जनजाति/सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 70% से अधिक अंक प्राप्त होने पर वे सुपर हंड्रेड योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं
वर्तमान सत्र में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा अथवा प्रत्येक जिले से टॉप फाइव स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अवसर दिया जाएगा यह अभी निर्धारित नहीं हुआ है
2 वर्ष (कक्षा 11 वीं व् 12 वीं ) के निशुल्क अध्ययन अध्यापन/ रहने /भोजन के साथ ही विद्यार्थियों को JEE/ NEET/CLAT आदि उत्कृष्ट राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी भी इन्हें निशुल्क प्राप्त होगी ऐसे में विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि यदि उन्होंने 75% व 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं तो वे निश्चित तौर पर सुपर हंड्रेड योजना के तहत आवेदन करें और यदि उनको प्रवेश प्राप्त होता है तो उनको इन संस्थान जिनमे भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय एवं गणित एवं विज्ञान संकाय के लिए एवं शासकीय मल्हार आश्रम इंदौर कला एवं वाणिज्य संकाय के लिए प्रवेश लेना चाहिए
गत वर्षो में भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय मैं सुपर हंड्रेड योजना के तहत प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने NEET जेईई की परीक्षा में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और प्रतिवर्ष 30 से 40 विद्यार्थियों का चयन इन परीक्षाओं के माध्यम से देश के ख्याति प्राप्त आईआईटी हुआ मेडिकल कॉलेजों में होता रहा है।
सुपर 100 (SUPPER HUNDRED) योजना संक्षेप में -
योजना किसके लिए है - कक्षा 10 वी के विद्यार्थिओं के लिए है
पात्रता क्या है - SC/ST के विद्यार्थिओं के लिए 75 प्रतिशत
सामान्य / पिछड़ा वर्ग के लिए 85 प्रतिशत
कहाँ प्रवेश मिलता है - 1 . शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय bhopal
2 .शासकीय मल्हार आश्रम स्कूल इंदौर
किन संकायों में प्रवेश मिलता है - जीव वज्ञान / गणित / कला / कामर्स
रहने -खाने का शुल्क - निशुल्क
कोचिंग - कक्षा 11 वीं 12 वीं की कोचिंग के साथ -साथ jEE / NEET (इंजीनियरिंग/ मेडिकल ) आदि की निशुल्क कोचिंग कोटा / नई दिल्ली आदि के अच्छे कोचिंग संसथान के शिक्षकों द्वारा .
पढाई के घंटे - सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक
योजना के संबंध में प्रवेश प्रक्रिया व अन्य जो भी जानकारी है वह आपको alleboard पर प्राप्त होती रहेगी इस पोस्ट कोआप समय-समय पर विजिट करते रहें आपको इस पोस्ट के अंत में नई अपडेट जानकारी प्राप्त होती रहेगी
सुपर 100 (SUPPER HUNDRED) योजना अपडेट 19-०5-2022
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है -
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
इस इमेज लिंक को क्लिक करके भी अपनी रेटोटलिंग व् उत्तर पुस्तिका की स्थित का पता लगा सकते हैं 👇
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
👉कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
👉कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
MPBSE - HSSC (Class 12th) Examination Results -2022
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
MPBSE - HSSC (Class 12th) Vocational Examination Results -2022
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद