MP मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना ( MP LAPTOP SCHEME)
जानें कौन से विद्यार्थी 25000 रूपये के लिए होंगे पात्र ?कौन से डॉक्यूमेंट होंगे आवश्यक ? कैसे आवेदन करें
सभी को नमस्कार
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल bhopal द्वारा वर्ष 2022 का कक्षा 10 वीं व् 12 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है .
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा क्षा 10 वीं व् 12 वीं के विद्यार्थिओं के लिए अनेक प्रोत्साहन कारी योजनायें संचालित करता है . आज हम आप सभी को कक्षा 12 वीं के विध्यार्थीओं के लिए एक प्रोत्साहन कारी योजना के बारे में बता रहे है जिसे सरल रूप में मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना ( MP LAPTOP SCHEME) कहा जाता है पर रोचक बात यह है कि मध्य प्रदेश के अन्य पड़ोसी राज्यों में भी कक्षा 12 वीं के विध्यार्थीओं के लिए के लैपटॉप योजना संचालित है पर उन राज्यों में विद्यार्थिओं को वास्तविक लैपटॉप उन सरकारों द्वारा दिया जाता है किन्तु मध्य प्रदेश में योजना का नाम तो मुख्यमंत्री लैपटॉप योजना ( MP LAPTOP SCHEME) है किन्तु यहाँ वास्तविक लैपटॉप न देकर 25000 रूपये की राशि विद्यार्थी की खाते में ऑनलाइन जमा कराई जाती है .
पात्रता - इस योजना के तहत सत्र 2021 -22 में कक्षा 12 वीं की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा मंडल से 75 % से अधिक अंकों से उतीर्ण किसी भी वर्ग ( सामान्य / ओ बी सी / SC/ST) के विद्यार्थी को राशि 25000 उनके खाते में लैपटॉप खरीदने हेतु जमा कराई जाती है .
YOJAN के लिए रेगुलर व् प्राइवेट दोनों प्रकार से कक्षा 12 वीं उतीर्ण विद्यार्थी पात्र होंगे .
नोट - योजना में पात्रता की शर्तों में परिवर्तन किया जा सकता है . इस अपडेट को आप सभी इसी पोस्ट पर प्राप्त कर सकेंगे - लास्ट अपडेट 20 -05 - 2022
MP FREE LAPTOP / 25000 रूपये हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट्स -
- कक्षा 12वीं की अंकसूची
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक इत्यादि
आवेदन प्रक्रिया - वास्तविक अंक सूची प्राप्त होने पर आवेदन आफलाइन (स्कूल से जहां पढ़ते हैं ) अथवा ऑनलाइन (एजुकेशन portal ) से किया जा सकता है .
NOTE -आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ होने पर आपको यहीं लिंक प्राप्त हो जायेगी कृपया समय समय पर alleboard का अवलोकन करते रहें .
👉MP लैपटॉप योजना आवेदन लिंक
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है -
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
इस इमेज लिंक को क्लिक करके भी अपनी रेटोटलिंग व् उत्तर पुस्तिका की स्थित का पता लगा सकते हैं 👇
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
👉कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
👉कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
MPBSE - HSSC (Class 12th) Examination Results -2022
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
MPBSE - HSSC (Class 12th) Vocational Examination Results -2022
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद