आ अब लौट चलें (aa ab laut chalen) योजना क्या है ?
सभी को नमस्कार
सभी को नमस्कार जैसा की आप सभी जानते हैं मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाल ही में कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है इस परीक्षा में लगभग 1400000 विद्यार्थी सम्मिलित हुए किंतु इनमें से लगभग 4.50 लाख विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो गए।
अनुत्तीर्ण होने से किसी भी विद्यार्थी के मन मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ता है बहुत से विद्यार्थी तो अनुत्तीर्ण होने के बाद से ही पढ़ाई छोड़ देते हैं। इसके साथ ही कक्षा नवी और ग्यारहवीं की स्थानीय परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम भी गत 30 अप्रैल 2022 को घोषित किया जा चुका है इन परीक्षाओं में भी जो विद्यार्थी अनुत्तीर्ण होते हैं उनमें से बहुत से विद्यार्थी आगे पढ़ना बंद कर देते हैं ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षा की तकनीकी भाषा में ड्रॉपआउट विद्यार्थी कहां जाता है।
विद्यार्थियों के 9 th , 10th , 11वीं व 12वीं में असफल होने के बाद से ही पढ़ाई को छोड़ देना ड्रॉपआउट रेट को बढ़ावा देता है ऐसे ही विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई की मुख्यधारा में लाने के लिए मध्य प्रदेश शासन के राज्य ओपन स्कूल द्वारा आ अब लौट चलें योजना प्रारंभ की गई है।
आ अब लौट चलें योजना का उद्देश्य
यह योजना ऐसे विद्यार्थियों के लिए है जो कक्षा नौवीं व ग्यारहवीं के बाद विद्यालय की पढ़ाई लिखाई छोड़ देते हैं तथा जिनकी उम्र 14 से 18 वर्ष के बीच है ऐसे विद्यार्थी हां अब लौट चलें योजना अंतर्गत सीधे ही कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं यह परीक्षा वर्ष 2022 में दो बार आयोजित हो रही है प्रथम परीक्षा जून 2022 में तथा दूसरी परीक्षा दिसंबर 2022 में आयोजित होगी
अब लौट चलें योजना में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क-
14 से 18 वर्ष के ऐसे विद्यार्थी जो कक्षा नवी और ग्यारहवीं की पढ़ाई के बाद विद्यालय जाना बंद कर देते हैं और यदि वह आगे पढ़ना चाहते हैं तो उनके लिए परीक्षा फॉर्म भरने का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा अर्थात वह निशुल्क इस परीक्षा में बैठ सकते हैं।
आ अब लौट चलें योजना एवं रुक जाना नहीं योजना में अंतर
आ अब लौट चलें योजना कक्षा 9वीं व 11वीं करने के पश्चात विद्यालय छोड़ चुके ऐसे विद्यार्थियों के लिए है जिनकी उम्र 14 से 18 वर्ष के बीच में हैं ,जबकि रुक जाना नहीं योजना हाल ही में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं के घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में से अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए है अर्थात रुक जाना नहीं योजना नियमित रूप से अध्ययनरत व वर्ष 2022 में कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए है जबकि आ अब लौट चलें योजना मुख्यतः ड्रॉपआउट विद्यार्थियों के लिए है. रुक जाना नहीं योजना अंतर्गत विद्यार्थी परीक्षा के आवेदन शुल्क भरते हैं जबकि आ अब लौट चलें योजना अंतर्गत विद्यार्थियों से कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाता है
दोनों ही योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मध्य प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र क्रमांक/ एस ओ एस ई बी/ 2022 /33 भोपाल दिनांक 11 मई 2022 जारी किया गया है जिसका उद्देश्य ब्लॉक स्तर पर कार्यशाला आयोजित कर आ अब लौट चलें योजना एवं रुक जाना नहीं योजना का प्रचार प्रसार है। इस कार्यशाला के आयोजन हेतु प्रत्येक ब्लाक के उत्कृष्ट विद्यालय हेतु 1000 रूपये जारी किये गयें है ताकि योजना का प्रचार आमजन तक भी हो सके
हमारी इस वेबसाइट https://alleboard.blogspot.com पर लाखों विद्यार्थी नियमित रूप से महत्वपूर्ण जानकारियां व पठन-पाठन के उद्देश्य से विजिट करते हैं साथ ही प्रदेश के लाखों शिक्षक भी नियमित रूप से https://alleboard.blogspot.com वेबसाइट का अवलोकन करते हैं एसे ही विद्यार्थियों और शिक्षकों से अनुरोध है कि वो दोनों ही योजनाओं , आ अब लौट चलें एवं रुक जाना नहीं को ऐसे विद्यार्थियों तक पहुंचाएं जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है।
इस पोस्ट को आवश्यकता वाले विद्यार्थियों तक शेयर करके भी आप उनकी मदद कर सकते हैं
आ अब लौट चले योजना के फॉर्म mpऑनलाइन के माध्यम से निशुल्क रूप से भरे जा रहें है , केवल portal चार्ज देंना होगा .
इस लिंक के माध्यम से भी आप फॉर्म भर सकतें हैं . किसी अन्य जानकारी के लिए आप हमे लिख सकतें हैं .
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
इस इमेज लिंक को क्लिक करके भी अपनी रेटोटलिंग व् उत्तर पुस्तिका की स्थित का पता लगा सकते हैं 👇
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
👉कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
👉कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
MPBSE - HSSC (Class 12th) Examination Results -2022
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
MPBSE - HSSC (Class 12th) Vocational Examination Results -2022
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद