सभी को नमस्कार
जैसा कि आप सभी जानते हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम दिनांक 29 अप्रैल 2022 को घोषित किया जा चुका है बहुत से विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए हैं तो कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है कि उनके ज्यादा अंक आने चाहिए थे और उन्हें कम अंक प्राप्त हुए हैं तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए भी माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा दो विकल्प प्रस्तुत किए गए हैं
1. रिटोटलिंग
2. कॉपी घर पर मंगाना
फीस -
रिटोटलिंग के लिए 100 रूपये प्रति विषय + 25 रूपये portal चार्ज
यह दोनों ही प्रक्रियाएं आसान है आप अपने मोबाईल से ये दोनों ही फॉर्म भर कर रिटोटलिंग या कॉपी घर पर मंगा सकते हैं
इसके लिए नीचे दी है लिंक को क्लिक कर बताई प्रक्रिया को फोलो करें
👉रिटोटलिंग/ कॉपी घर पर मंगाने के आवेदन हेतु क्लिक करें
👉 इस 👇 इमेज लिंक को क्लिक करके भी रिटोटलिंग/ कॉपी घर पर मंगाने के आवेदन करें
1 - सबसे पहले आपको इस प्रकार का पेज दिखेगा जिसमे आप अपनी कक्षा / क्या कराना है अर्थात रिटोटलिंग/ कॉपी घर पर मंगाने में से एक सिलेक्ट करें , रोल नंबर डालें व् केप्चा इमेज सही से लिखे व् search /enetr क्लिक करें
इसके बाद submit करें
अपना पेमेंट मेथड चुने / paytm/ या नेट बैंकिंग या / atm कार्ड से भी पेमेंट कर सकते है .
patm से पेमेंट के application नंबर व् transtion ID लिक लें .
पैसा कट जाए व् फॉर्म न भरें तो घबराएं नहीं वो पैसा आ जायगा . आप फिर से फीस जमा कर सकतें है
पर दुबारा फीस देने से पूर्व अपने फॉर्म की स्थिति (स्टेटस ) जान लें इसके बाद ही फीस भरें
फॉर्म की फीस जमा हुई या नहीं जानने के लिए इसे क्लिक करें
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
👉कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
👉कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
MPBSE - HSSC (Class 12th) Examination Results -2022
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
👉नदी ज्ञान : भारत व् विश्व की प्रमुख नदियों के बारे में अपना ज्ञान परखें . संक्षिप्त किन्तु रोचक क्विज . विद्यार्थिओं व् आमजन के लिए रोचक व् ज्ञानवर्धक
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद