MP BOARD. अब मोबाइल से ही कक्षा 10 वीं व् 12 वीं के सभी विषयों की रीटोटलिंग आवेदन करें एवं कापियां घर पर मंगवाएं . जानिये आसान प्रक्रिया व् लिंक .

 सभी को नमस्कार 



जैसा कि आप सभी जानते हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम दिनांक 29 अप्रैल 2022 को घोषित किया जा चुका है बहुत से विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए हैं तो कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है कि उनके ज्यादा अंक आने चाहिए थे और उन्हें कम अंक प्राप्त हुए हैं तो ऐसे विद्यार्थियों के लिए भी माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा दो विकल्प प्रस्तुत किए गए हैं

1. रिटोटलिंग

2. कॉपी घर पर मंगाना

फीस -

 रिटोटलिंग के लिए 100 रूपये प्रति विषय + 25 रूपये portal चार्ज 

यह दोनों ही प्रक्रियाएं आसान है आप अपने मोबाईल से ये दोनों ही फॉर्म भर कर रिटोटलिंग या  कॉपी घर पर मंगा सकते हैं 

इसके लिए नीचे दी है लिंक को क्लिक कर बताई प्रक्रिया को फोलो करें 

👉रिटोटलिंग/ कॉपी घर पर मंगाने के आवेदन हेतु क्लिक करें 

👉 इस 👇 इमेज लिंक को क्लिक करके भी रिटोटलिंग/ कॉपी घर पर मंगाने के आवेदन करें  

                        


रिटोटलिंग/ कॉपी घर पर मंगाने के आवेदन हेतु लिंक क्लिक करने के बाद इस इमेज प्रक्रिया अनुसार आगे बढ़ें 

1 - सबसे पहले आपको इस प्रकार का पेज दिखेगा जिसमे आप अपनी कक्षा / क्या कराना है अर्थात रिटोटलिंग/ कॉपी घर पर मंगाने में से एक सिलेक्ट करें , रोल नंबर डालें व् केप्चा इमेज सही से लिखे व् search /enetr क्लिक करें 

आपको अपनी फोटो सहित पूरी डिटेल दिखेगी व् आपके सभी विषय भी दिखेंगे . जिस विषय की रिटोटलिंग/ कॉपी चाहिए उसे टिक करें , अंत में अपना पूरा पता पिन ईमेल मोबाइल नंबर एकदम सही भरें 



इसके बाद submit करें 










                  अपना पेमेंट मेथड चुने / paytm/ या नेट बैंकिंग या / atm कार्ड से भी पेमेंट कर सकते है . 

patm से पेमेंट के    application नंबर व् transtion ID लिक लें . 

पैसा कट जाए व् फॉर्म न भरें तो घबराएं नहीं वो पैसा आ जायगा . आप फिर से फीस जमा कर सकतें है 

पर दुबारा फीस देने से पूर्व अपने फॉर्म की स्थिति (स्टेटस )    जान लें इसके बाद ही फीस भरें 

फॉर्म की फीस जमा हुई या नहीं जानने के लिए इसे क्लिक करें  

आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 

👉 मध्यप्रदेश  बोर्ड (mp बोर्ड ) द्वारा सत्र  2022-23 में  कक्षा 9 वीं से 12 वीं में लागू /लागू होने जा रही पाठ्यपुस्तकें . कक्षा 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थी नोट कर सकतें है 

👉कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें  

👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं 


👉कक्षा 12  वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें 

👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 12  वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं  




आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 

👉केन्द्रीय विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रमों में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थिओं के लिए प्रवेश परीक्षा . Common University Entrance Test जानिये क्या है ? कक्षा 12 वीं  के विद्यार्थी , परिजनों व् शिक्षकों  के लिए महत्वपूर्ण 

👉आप कितने बुद्धिमान है ,  खुद जांचें I  रोचक, मनोरंजक , ज्ञानवर्धक , क्विज I सभी विद्यार्थिओं , शिक्षकों व् आमजन के लिए मजेदार . मोबाइल चलायें पर ज्ञान भी हासिल करें . 

👉नदी ज्ञान : भारत व् विश्व की प्रमुख नदियों के बारे में अपना ज्ञान परखें . संक्षिप्त किन्तु रोचक क्विज . विद्यार्थिओं व् आमजन के लिए रोचक व् ज्ञानवर्धक 



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ