High School हाई स्कूल / HIGHER SECONDARY हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा (supplementary exam) 2022 . महत्वपूर्ण दिनांक व् आवेदन प्रक्रिया
सभी को नमस्कार
अब जबकि माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है बहुत से विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए, कई विद्यार्थियों ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज कराया वहीं बहुत से विद्यार्थी ऐसे भी हैं जो किन्ही कारणों व अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके किंतु उन्हें निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं है माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा ऐसे विद्यार्थी जिनके एक या दो विषयों में अच्छे अंक नहीं आए हैं अर्थात इन विषयों में उन्हें पूरक या सप्लीमेंट्री परीक्षा की पात्रता प्राप्त हुई है ऐसे सभी विद्यार्थी पुनः परीक्षा में बैठ सकते हैं
एक महत्वपूर्ण बात, पूरक परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के दिमाग से मैं निकाल देना चाहता हूं कि पूरक आने या सप्लीमेंट्री एग्जाम देने से उनकी अंकसूची पर या आगामी प्रवेश या उनके कैरियर पर कोई फर्क नहीं पड़ता है बल्कि यदि वह जिस विषय में भी पूरक परीक्षा देनी पड़ रही है उसमें अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तो उन्हें पुनः एक नई अंकसूची प्राप्त होगी जिससे उनके अंक, प्रतिशत, या श्रेणी में भी सुधार होता है तो वह एक फ्रेश अंकसूची उनको प्राप्त होगी इसके आधार पर वह कहीं भी प्रवेश ले सकते हैं कोई भी नौकरी कर सकते हैं लिहाजा पूरक आ जाने से किसी भी विद्यार्थी के कैरियर पर या नौकरी में कोई भी फर्क नहीं पड़ता है इसलिए इससे बिल्कुल भी चिंतित ना हो और वह अपनी सप्लीमेंट्री अपूर्व विषयों की अच्छे से तैयारी करके पुनः परीक्षा में सम्मिलित हो।
चलिए अब जानते हैं संक्षेप में के पूरक किन किन विद्यार्थियों को पात्रता है और वह किस तरह से अपना फॉर्म भर सकते हैं।
हायर सेकेंडरी या कक्षा 12वीं - में पांच विषयों के साथ मुख्य परीक्षा होती है कई विद्यार्थी अतिरिक्त विषय भी ले लेते हैं तो यदि 5 मुख्य विषयों में से किसी विषय में उन्हें 33% अंक प्राप्त नहीं हो पाते हैं तो उस विषय में उन्हें पूरक की पात्रता होती है ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्हें कक्षा 12वीं में किसी एक विषय में 33% से कम अंक प्राप्त हुए हैं तो वे उस विषय का फॉर्म भर कर पुनः परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं और यदि उनके 33% से अधिक अंक प्राप्त होते हैं तो उन्हें एक नई अंकसूची प्राप्त होगी जिससे वे कहीं भी प्रवेश ले सकते हैं और इससे उनकी नौकरी या अन्य किसी चीज पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।
हाई स्कूल या कक्षा दसवीं- हाई स्कूल या कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम बेस्ट ऑफ फाइव पद्धति के आधार पर घोषित किया गया है इसका अर्थ समझने की आवश्यकता है बेस्ट ऑफ फाइव का तात्पर्य है कि हाई स्कूल में जो 6 विषय हैं उनमें से विद्यार्थी जिन पांच विषयों में सबसे अच्छे अंक प्राप्त करेगा उन पांच विषयों की अंकों के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा अर्थात कुल 500 अंक के पूर्ण अंक में से जिन पांच विषयों में जो सर्वोच्च अंक प्राप्त होंगे उन्हें जोड़कर परीक्षा परिणाम घोषित होगा इसका तात्पर्य यह है कि हाई स्कूल या कक्षा दसवीं में भले ही 6 विषय हैं किंतु पूर्णांक 600 अंक का नहीं है।
अब बात करते हैं बेस्ट ऑफ फाइव में यदि हम पांच विषयों में अच्छे अंक प्राप्त करके उत्तीर्ण में हो गए हैं तो क्या हमें पूरक परीक्षा देनी चाहिए या नहीं देनी चाहिए ?
तो आप सबको मैं सलाह देना चाहूंगा कि जिन भी विद्यार्थियों के पांच विषयों में अच्छे अंक आए हैं और किसी एक विषय में 33% से कम अंक प्राप्त हुए हैं तो वह सभी विद्यार्थियों को उस विषय की पूरक परीक्षा को देना चाहिए क्योंकि उस विषय की पूरक परीक्षा देने के बाद यदि उस विषय में उन्हें जो अन्य पांच विषय की जिन्होंने परीक्षा दी है उससे अधिक अंक प्राप्त होते हैं तो आप का परीक्षा परिणाम बदल जाएगा और आपको एक नई अंकसूची प्राप्त होगी।
उदाहरण के लिए यदि आप अपने पांच विषयों में उसी में अंक प्राप्त किए हैं और आप 59% अंकों से पास होते हैं और छठ में विषय में आप के 33% से कम अंक प्राप्त हैं और यदि आप इस छठ में विषय में पूरक परीक्षा में सम्मिलित होकर अच्छे अंक प्राप्त करते हैं तो बेस्ट ऑफ फाइव में इस विषय को जोड़कर आपका परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा और यदि 60% से अधिक अंक इन पांच विषयों में होते हैं तो आप प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण कहलाएंगे इसलिए यह आवश्यक है कि भले ही 5 विषयों में आप उत्तीर्ण हैं और छठ मे विषय में कम अंक प्राप्त हैं तो भी आपको यह परीक्षा देनी चाहिए।
हाई स्कूल में ऐसे विद्यार्थी जो दो विषयों में 33% से कम अंक प्राप्त कर सके हैं अर्थात वे अनुत्तीर्ण घोषित किए गए हैं उन सभी को तो अनिवार्य रूप से इन दोनों विषयों को ही पूरक विषय के रूप में आवेदन करके इन विषयों की परीक्षा देनी चाहिए यदि इन दोनों विषयों में से वे किसी एक विषय में पास होते हैं तो भी बेस्ट ऑफ फाइव के आधार पर उनका परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा।
हायर सेकेंडरी हुआ हाई स्कूल की पूरक परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां
हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी दोनों के ही आवेदन 4 मई 2022 से प्रारंभ हैं जिन्हें आप 21 मई 2022 तक भर सकते हैं।
केवल वे छात्र जिन्होंने पुनर गणना के लिए आवेदन किया है और उनका परीक्षा परिणाम परिवर्तित होता है तो केवल वे छात्र ही 19 जून 2022 तक आवेदन कर सकेंगे
आवेदन की प्रक्रिया
कक्षा 10वीं व 12वीं के ऐसे सभी विद्यार्थी जिन्हें एक या दो विषयों में पूरक परीक्षा देनी है वे अपने नजदीकी एमपी ऑनलाइन के कियोस् पर जाकर स्वयं आवेदन कर सकते हैं।
यदि किसी विद्यार्थी के घर के आस-पास एमपी ऑनलाइन का कोई किओस्क नहीं है या वे की ओर से आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो वह रेगुलर विद्यार्थी के रूप में जिस भी स्कूल से पढ़ रहे थे उस स्कूल में जाकर परीक्षा फीस जमा करके वह उन्हें वर्तमान में इंटरनेट से जो अंकसूची प्राप्त है उसको उसका प्रिंट आउट के साथ उस संस्था में जमा करके फीस की रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
पूरक परीक्षा शुल्क
हायर सेकेंडरी के एक विषय के लिए ₹350 परीक्षा शुल्क व ₹25 कियोस्क की ऑनलाइन शुल्क देना होगी
हाई स्कूल के एक विषय के लिए भी परीक्षा शुल्क ₹350 व कियोस्क की शुल्क ₹25 देना होगी
हाई स्कूल के 2 विषयों के लिए परीक्षा शुल्क ₹700 व कियोस्क की शुल्क ₹25 देना होगी
हायर सेकेंडरी के सभी विषयों की पूरक परीक्षा 20 जून 2022 को आयोजित होगी
👉 हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा समय सारिणी (टाइम टेबल ) देखनें के लिए क्लिक करें
हाई स्कूल के सभी विषयों की परीक्षाएं 21 जून 2022 से 30 जून 2022 तक प्रातः 9:00 से 12:00 के मध्य निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी
👉 हाई स्कूल पूरक परीक्षा समय सारिणी (टाइम टेबल ) देखनें के लिए क्लिक करें
पूरक परीक्षा के प्रवेश पत्र हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी पूरक परीक्षा के प्रवेश पत्र 5 जून 2022 से ऑनलाइन प्राप्त हो सकेंगे।
👉 कक्षा 10 वीं /12 वीं पूरक परीक्षा फॉर्म घर से ही भरने के लिए कृपया इस लिंक को क्लिक करे
या ऑनलाइन आवेदन हेतु कृपया mp ऑनलाइन के कियोस्क से फॉर्म भरवाएं / या स्कूल में जाकर फॉर्म व् फीस जमा करें .
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
👉कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
👉कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
MPBSE - HSSC (Class 12th) Examination Results -2022
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
👉नदी ज्ञान : भारत व् विश्व की प्रमुख नदियों के बारे में अपना ज्ञान परखें . संक्षिप्त किन्तु रोचक क्विज . विद्यार्थिओं व् आमजन के लिए रोचक व् ज्ञानवर्धक
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद