MP BOARD कक्षा 10 वीं व् 12 वीं के रिजल्ट की रीटोटलिंग कराने , उत्तरपुस्तिका प्राप्त होने की स्थिति (स्टेटस) आसान लिंक से मोबाइल में ही देखें
जैसा कि आप सभी जानते हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा कक्षा 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम दिनांक 29 अप्रैल 2022 को घोषित किया जा चुका है।
कक्षा 10वीं व 12वीं का औसत परीक्षा परिणाम लगभग 60 से 70% के बीच में रहा है इसका तात्पर्य है कि लगभग 30 से 40% विद्यार्थी इस परीक्षा को उत्तीर्ण नहीं कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐसे विद्यार्थियों की संख्या भी हजारों में है जिन्होंने परीक्षा तो उत्तीर्ण की है किंतु वे अपने अंको से संतुष्ट नहीं हैं ऐसे में माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा उनके लिए दो विकल्प प्रस्तुत किए गए हैं
1. रिटोटलिंग या पुनरगणना कराना और
2. उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति अपने घर पर मंगवाना।
ऐसे में जो विद्यार्थी कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणामों से संतुष्ट नहीं है वह अपने किसी एक विषय या अपने सभी विषयों की रिटोटलिंग या पुनरगणना करवा सकते हैं इसके लिए विद्यार्थियों को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा रिटोटलिंग व कॉपी मंगवाने हेतु अंतिम तारीख 13 मई 2022 रखी गई है।
अब जिन विद्यार्थियों द्वारा रिटोटलिंग के फॉर्म एमपी ऑनलाइन के माध्यम से भरे जा चुके हैं और विद्यार्थी चाहते हैं कि वह अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति को भी स्वयं देख कर निर्णय लें कि क्या वास्तव में उन्हें किस प्रश्न के उत्तर में कितने अंक प्राप्त हुए हैं तो उन सभी को ₹100 प्रति विषय के मान से 13 मई 2022 तक आवेदन करना होगा।
नोट - कॉपी मंगवाने के लिए रेटोटलिंग फॉर्म भरना अनिवार्य है , इसे भरने के बाद ही उत्तर पुस्तिका के लिए आवेदन किया जा सकेगा .
वे सभी विद्यार्थी जिनके द्वारा रिटोटलिंग के फॉर्म भरे गए हैं या उत्तर पुस्तिका की फोटो प्रति मंगवाने हेतु आवेदन दिया गया है उन सभी विद्यार्थियों को अपनी रिटोटलिंग के रिजल्ट व उत्तर पुस्तिकाओं के घर आने का बेसब्री से इंतजार रहता है इन विद्यार्थियों के समक्ष बार-बार एमपी ऑनलाइन किओस्क पर जाकर रिटोटलिंग / कॉपी के आवेदन की स्थिति (स्टेटस )को जानना थोड़ा मुश्किल व् असुविधाजनक होता है
ऐसे विद्यार्थी अपनी कक्षा 10वीं व 12वीं के रिटोटलिंग की स्थिति व उत्तर पुस्तिका की स्थिति नीचे दी गई आसान लिंक को अपने मोबाइल की सहायता से ही क्लिक करके दिन में एक बार दो बार या कई बार देख सकते हैं
सामान्यतः रेटोटलिंग की जानकारी आवेदन के लगभग 10 दिवस में व् कापियां घर पर 15 दिवस में आना प्रारम्भ हो जाती हैं .
इस इमेज लिंक को क्लिक करके भी अपनी रेटोटलिंग व् उत्तर पुस्तिका की स्थित का पता लगा सकते हैं 👇
आपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है
👉कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
👉कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देखने व् अंकसूची डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉👇इस इमेज को क्लिक करके भी कक्षा 12 वीं का परीक्षा परिणाम देख सकते हैं
MPBSE - HSSC (Class 12th) Examination Results -2022
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
MPBSE - HSSC (Class 12th) Vocational Examination Results -2022
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
Will be declared on 29/04/2022 at 01:00 PM
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद