11th भौतिक ( kaksha 11 bhautik) के महत्वपूर्ण प्रश्नों पर आधारित क्विज भाग -1
सभी को नमस्कार
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कक्षा 9 वीं और 11वीं की परीक्षाएं 15 मार्च 2022 से प्रारंभ होने चुकी हैं ऐसे में kaksha 9 और kaksha 11 में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी चिंतित हैं कि वह कम समय में अपनी तैयारी किस प्रकार से करें ताकि अधिक से अधिक अंक प्राप्त हो सके।हमने अपनी पूर्व पोस्ट कक्षा नवी और ग्यारहवीं की तैयारी प्रश्न बैंक से करें या ना करें
इसके अंतर्गत आप सभी को अवगत कराया था कि कक्षा 10वीं व 12वीं में भले ही प्रश्न बैंक से 50 -60% से अधिक प्रश्न ना पूछे गए हो किंतु कक्षा नवमी और ग्यारहवीं के जिन विषयों की प्रश्न बैंक लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी की गई है उन विषयों के विद्यार्थियों को प्रश्न बैंक के माध्यम से ही प्रश्नों को पढ़ना चाहिए व उनके उत्तर उनको जहां से भी उन्होंने याद किया हो उसी पुस्तक या नोट्स से उन्हें याद करना चाहिए
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा ( kaksha 11 ) कक्षा 11 वीं में
हिंदी
अंग्रेजी (11th english भाग -1 , व् 11th english भाग 2 )
भौतिक शास्त्र (bhautik vigyan kaksha 11 , भाग -1 व् भाग -2 )
रसायन शास्त्र
जीव विज्ञान
गणित
इतिहास
राजनीति शास्त्र
अर्थशास्त्र
भूगोल
लेखाशास्त्र
व व्यावसायिक अध्ययन
विषय की प्रश्न बैंक जारी की गई है
लिहाजा कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को इन प्रश्न बैंकों में दिए गए प्रश्नों को व इनके उत्तरों को ठीक प्रकार से तैयार करना चाहिए आपको विश्वास दिलाते हैं कि लगभग 90 से 100% तक प्रश्न इन्हीं प्रश्न बैंकों से पूछे जाने वाले हैं इसी को ध्यान में रखते हुए आपके सहयोग के लिए इस ब्लॉग https://alleboard.blogspot.com पर स्वयं की तैयारी के लिए विभिन्न विषयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित क्विज तैयार किए गए हैं इस क्विज या प्रश्नोत्तरी में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों, जो कि आप जानते हैं कि कई प्रकार के होते हैं जिनमें
बहुविकल्पीय प्रश्न ,रिक्त स्थान , सही जोड़ी मिलाइए, सत्य -असत्य लिखिए ,एक शब्द या वाक्य में उत्तर लिखिए आदि प्रकार के होते हैं।
कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा में इस सत्र अर्थात 2021-22 से एक परिवर्तन किया गया है और वह परिवर्तन है यह है कि इन विषयों में 40% प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्न के रूप में पूछे जाएंगे अर्थात जिन विषयों के प्रश्न पत्र 80 अंक के हैं उनमें 32 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे और जिन विषयों के प्रश्न पत्र 70 अंक के हैं उन विषयों में 28 अंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस पोस्ट में हमने 11th bhautik ( kaksha 11 ) भौतिक विषय के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित क्विज को आप सभी की तैयारी को घर पर ही मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से चेक करने के उद्देश्य से तैयार किया है कि आपने जो तैयारी की है वह कितनी अच्छी है या नहीं है
इस क्विज में आप को 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्राप्त होंगे जिन को पढ़कर आप इनके उत्तर सबमिट कर सकते हैं अंत में view score लाइन पर क्लिक करके आप अपने अंको को देख सकते हैं तथा आपसे जिन प्रश्नों के गलत उत्तर अंकित हो गए हैं आप उन्हें भी देखकर उनके सही उत्तर पढ़ सकते हैं इस प्रकार से आप इस प्रश्नोत्तरी का एक या दो बार अच्छे से अभ्यास कर सकते हैं हमने सभी विषयों के एक या दो भागों में 50-50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के आधार पर प्रश्नोत्तरी तैयार की है इस प्रकार से 50 या 100 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की तैयारी से आप वार्षिक परीक्षा में निश्चित तौर पर बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं.
वार्षिक परीक्षा कक्षा 11 वीं भौतिक (physics ) की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को दो भागों में क्विज के रूप में बनाया गया है . प्रश्नम भाग में 50 वस्तुनिष्ठ है second part में भी 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों को आप सभी को उपलब्ध होंगे इन दोनों भागों की तैयारी से आप वार्षिक परीक्षा में निश्चित ही अच्छे अंक प्राप्त कर सकतें हैं
इस इमेज को क्लिक करके भी आप 11th भौतिक ( kaksha 11 bhautik) वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी भाग - 1 में भाग लेकर अपनी तैयारी को स्वयं जांच सकते हैं👇
क्विज प्रश्नोत्तरी के प्रश्नों के उत्तर देने से पूर्व यदि आप इसे पढ़ना चाहें तो नीचे इसे पढ़ लें इसके पश्चात ऊपर दी गई लिंक की सहायता से आप अपने उत्तरों को अंकित करके सबमिट कर सकते हैंआपके लिए यह भी उपयोगी हो सकता है 👇
प्रश्न बैंक कक्षा 11 ( डाउनलोड के लिए नीचे दी👇 विषयवार लिंक क्लिक करें )
👉कक्षा 11 वीं हिंदी विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉 कक्षा 11 वीं अंग्रेजी विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भौतिक शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं रसायन शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
कक्षा 11 वीं गणित विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं जीव विज्ञान विषय की प्रश्न बैंक को को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं इतिहास विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं राजनीति शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं अर्थशास्त्र विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा ग्यारहवीं भूगोल विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11 वीं लेखा शास्त्र विषय की प्रश्न बैंक कोड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
👉कक्षा 11वीं व्यावसायिक अध्ययन विषय की प्रश्न बैंक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
------------------------------------------------------------------------------------------------------
फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें 👉
टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें 👉
इन्स्टाग्राम (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉
1 टिप्पणियाँ
Litehindi sonu bhai
जवाब देंहटाएंकमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद