वार्षिक परीक्षा कक्षा 9 वीं व् 11 वीं : प्रश्न बैंक से पढ़ें या पुस्तक से ? कम समय में अच्छी तैयारी कैसे करें ? जानिये विस्तार से

  सभी को नमस्कार 



              जैसा कि आप सभी जानते हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10 वीं व् 12 वीं की परीक्षाएं लगभग सम्पन्न हो चुकी है और आगामी 16 मार्च  से  कक्षा 9 वीं व् 11 वीं की परीक्षाएं प्रारम्भ होने जा रही है , समय कम होने के कारण विद्यार्थी पढाई के लिए चिंतित है कि किस प्रकार वो कम समय में अधिक से अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण कर सकें . 

गत सत्र की भांति इस सत्र (2021 -22 ) में भी कोरोना के कारण  विद्यालय नियमित रूप से नहीं खुल सके और विद्यार्थी नियमित रूप से विद्यालयों में नहीं जा सके जिससे वह विषयवस्तु को ठीक से नहीं समझ सकें . कक्षा 9 वीं व् 11 वीं दोनों में ही एक नया पाठ्यक्रम होने के कारण विद्यार्थी अपेक्षित तैयारी नहीं कर सके . अब जबकि   वार्षिक परीक्षाएं   बहुत कम समय में प्रारम्भ होने वाली है ऐसे में  विध्यार्थीओं को समझ नहीं आ रहा है कि वह अपनी तैयारी कैसे करें , तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से आपका असमंजस  दूर करते हैं और बताते हैं आप कैसे अपनी  तैयारी कैसे व् कहाँ से करें 

प्रश्न बैंक - कक्षा 10 वीं व् 12 वीं - लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सत्र (2021 -22 ) में  कक्षा 9 वीं ,10 वीं, 11 वीं व् 12 वीं के विद्यार्थियों की पठन -पाठन में सहायता के  लिए प्रश्न बैंक जारी किये गए  ताकि विद्याथी इनकी सहायता से हटाये गए पाठ्यवस्तु को समझ सकें व् इनसे तैयारी कर सकें यह प्रश्न बैंक कक्षा 10 वीं वीं 12 वीं के लिए केवल मार्गदर्शी रूप में तैयार किये गए इनसे वार्षिक परीक्षावों में प्रश्न आ भी सकते थे और नहीं भी क्योंकि 10 वीं व् 12 वीं के प्रश्न बैंक लोक शिक्ष्ण द्वारा तैआर कराये गए जबकि प्रश्न पत्र निर्माण से लेकर परीक्षा कराये जाने व् परिणाम तक की प्रक्रिया माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सम्पन्नं कराई जाती है .इसी कारण कक्षा 10 वीं व् 12 वीं में प्रश्न बैंक से  अलग -अलग  विषयों में  20 से  50 प्रतिशत तक प्रश्न पूंछे जाने की संभावना रहती है 

प्रश्न बैंक - कक्षा 9  वीं व् 11 वीं -  9 वीं व् 11 वीं की प्रश्न बैंक भी लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा विध्यार्थीओं की सहायता हेतु जारी की जाती है. साथ ही कक्षा 9 वीं के विद्यार्थिओं  के रेमिडियल modual भी जारी किया जाता है इस रेमिडियल modual से लगभग 20 अंक के प्रश्न कक्षा 9 वीं में पूछे जाते हैं इसके अलावा  9 वीं के साथ 11 वीं के लिए भी प्रश्न बैंक  भी जारी की गई है 

तो अब बात करते है मूल प्रश्न की ? यानि 9 वीं व् 11 वीं की तैयारी प्रश्न बैंक से करें या न करें तो इसका जबाब है हाँ . कक्षा 9 वीं वा 11 वीं में जिन विषयों में प्रश्न बैंक जारी हुई है वो विद्यार्थी प्रश्न बैंक से ही पढ़ें . जिन विषयों में प्रश्न बैंक जारी हुई है  उनमें 90 से 100 प्रतिशत प्रश्न , प्रश्न बैंक से ही पूंछे जायेंगे . आप निसंकोच प्रश्न बैंक के प्रश्नों को आधार बनाकर तैयारी करें , उत्तर भले ही आप कहीं से भी तैयार करें पर वस्तुनिष्ठ (OBJECTIVE TYPE) प्रश्न सहित सभी प्रश्न , प्रश्न बैंक से ही पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है . 

अब प्रश्न कर सकते हैं 10 -12 वीं में नहीं आया तो इसका जबाब ऊपर लिखा है क्यों कम आया . जबकि 9 वीं व् 11 वीं में लिख रहा हूँ प्रश्न बैंक का सहारा अवश्य लें . पर जिन विषयों की प्रश्न बैंक जारी नहीं हुई वो महत्वपूर्ण प्रश्न कहीं से भी जो याद किया हो उसे तैयार करें . 

कक्षा 9 वीं व् 11 वीं के  सभी महत्वपूर्ण विषयों के   वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की  तैयारी के लिए रोचक क्विज तैयार की गई है जिसके प्रश्नों में से आगामी वार्षिक परीक्षा में निश्चित ही प्रश्न पूंछे जायेंगे तो अपनी तैयारी जांचने https://alleboard.blogspot.com को सेव कर लें  व् विजिट करते रहें .

फेस बुक पेज पर हमे ज्वाइन करें   👉  

टेलीग्राम पर हमें ज्वाइन करने के लिए इसे क्लिक करें  👉 

 इन्स्टाग्राम    (Instgram) पर हमें ज्वाइन करने के लिए क्लिक करें 👉                             

   धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद