सभी को नमस्कार
इस पोस्ट को पढकर आप जान सकते हैं
नेशनल अचीवमेंट सर्वे क्या है?
उपरोक्त बहुत से प्रश्नों के संक्षेप में जबाब यहाँ आपको प्राप्त होगा साथ ही पोस्ट के अंत में आप कक्षा 10 वीं के विज्ञान ( SCIENCE) विषय के तीसरे अभ्यास में भाग लेने के लिए लिंक प्राप्त होने के आलावा अन्य विषयों के भी नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) में भाग ले सकते हैं तो चलिए सुरू करते हैं --
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे या नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण (NAS)- देश के सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे किस विषय में कमजोर है तथा कौन से विषय की पाठ्यवस्तु उन्हें नहीं आती है, यह जानने के लिए कक्षा 3, 5, 8 और 10 वीं के बच्चों का मूल्यांकन करना है।
यह सर्वेक्षण एनसीईआटी (NCERT) द्वारा ही विकसित किया गया था। इस सर्वेक्षण का परिणाम बच्चों के सीखने के स्तर में सुधार लाने तथा उनमें गुणात्मक सुधार करने के लिए राष्ट्रीय, राज्य, जिला और कक्षा स्तरों या शिक्षा नीति के संबंध में योजना बनाने एवं उनका कार्यान्वयन करने आदि में मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
देश के सभी राज्यों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 का आयोजन किया जा रहा है . इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भी 12 नवम्बर 2021 को इस सर्वे का आयोजन किया जाना है . पूर्व में 2018 में भी इसी प्रकार के सर्वेक्षण का आयोजन किया जा चूका है . जिसमे एक बात निकल कर आयी थी कि देश में 10वीं कक्षा के छात्रों का स्तर गणित सबसे कमजोर है .
सामाजिक विज्ञान (SOCIAL SCIENCE) विषय के सर्वे जिसे NAS मूल्यांकन भी कहा जा सकता है , से कक्षा 10 वी के विद्यार्थियों के सीखने के प्रतिफल (LEARNING OUTCOMES) की जानकारी शिक्षकों को प्राप्त हो सकेगी फलस्वरूप वे विद्यार्थियों के अचीवेमेंट स्तर (उपलब्धि स्तर में ) में अपेक्षित सुधार कर सकेगें .कोरोना महामारी माहौल से विद्यार्थियों की मानसिकता पर कितना असर, पड़ा यह भी नेशनल अचीवमेंट सर्वे में पता लगेगा . इस प्रकार हम कह सकते है बच्चों की सीखने की क्षमता के आकलन 12 नवंबर को हो जाएगा .
मध्य प्रदेश में कक्षा 10 वीं के विद्यार्थियों हेतु
विषयों में नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 का आयोजन किया जा सकता है . इसकी तैयरी के लिए विद्यार्थियों को कक्षा 10 वीं की उन्हें प्राप्त NCERT पाठ्यपुस्तक को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए . इसी पाठ्यपुस्तक की विषय वस्तु से इस सर्वे में प्रश्न पूंछे जा सकते हैं . इस सर्वे के अंको से विद्यार्थीयों के कक्षा 10 वीं के परीक्षा परिणाम पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा . किन्तु इसमें अच्छे अंक लाने का प्रयास आपको कक्षा 10 वीं की वार्षिक परीक्षा में अवश्य अच्छे नंबर दिला सकता है साथ ही आपके ज्ञान को बढाने में भी मददगार होगा .
शिक्षक भी यह अभ्यास अपने विद्यार्थियों को भेज कर उन्हें प्रैक्टिस करा सकते हैं . विद्यार्थियों का कम स्कोर कर पाना किसी भी शिक्षक के लिए अच्छा नहीं माना जा सकता है .
जैसा कि पूर्व में लिखा गया है मध्य प्रदेश में नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 , का आयोजन 12 नवम्बर 2021 को प्रस्तावित है . इसकी तैयारी हेतु इस ब्लॉग http://alleboard.blogspot.com पर शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप कक्षा 9 से 12 वीं के विभिन्न विषयों की तैयारी कर सकतें हैं
नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) 2021. कक्षा 10 वीं विज्ञान ( SCIENCE) के तीसरे अभ्यास प्रश्न पत्र को आप सभी के लिए रोचक क्विज के रूप में प्रस्तुत किया गया है इसमें 70 प्रश्न दिए गए हैं प्रत्येक प्रश्न 1 का है आप वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में से सही विकल्प का चयन कर सकते है . अंत में सबमिट करते ही आपको अपने नंबर (अंक ) पता लग सकेंगे . और गलत प्रश्नों के भी सही जबाब दिखाई देंगे . आप इन्हें समझ कर फिर प्रैक्टिस कर सकते हैं 👇
नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) 2021. कक्षा 10 वीं के सभी विषयों के तीसरा अभ्यास प्रश्न पत्र👇 को क्लिक कर अपना अभ्यास करें व् अपना स्कोर बार - बार अभ्यास कर सुधारें
👉 नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) 2021. कक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान द्वितीय अभ्यास प्रश्न पत्र
👉 नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) 2021. कक्षा 10 वीं अंग्रेजी (ENGLISH) द्वितीय अभ्यास
प्रश्न पत्र रोचक क्विज रूप में
नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) 2021. कक्षा 10 वीं के सभी विषयों के प्रथम अभ्यास प्रश्न पत्र👇 को क्लिक कर अपना अभ्यास करें व् अपना स्कोर बार - बार अभ्यास कर सुधारें
👉 नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) 2021. कक्षा 10 वीं सामाजिक विज्ञान प्रथम अभ्यास प्रश्न पत्र
👉 नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) 2021. कक्षा 10 वीं विज्ञान अभ्यास प्रश्न पत्र
👉 अभ्यास पेपर नेशनल अचीवमेंट टेस्ट अंग्रेजी कक्षा 10 क्लिक कर देखें व् हल करके स्वयम का स्कोर जाने
👉अभ्यास पेपर नेशनल अचीवमेंट टेस्ट हिंदी कक्षा 10 क्लिक कर देखें व् हल करके स्वयम का स्कोर जाने
👉अभ्यास पेपर नेशनल अचीवमेंट टेस्ट गणित कक्षा 10 क्लिक कर देखें व् हल करके स्वयम का स्कोर जाने
आपके लिए यह भी 👇उपयोगी हो सकता है
कक्षा 10 वीं NCERT विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित "विज्ञान क्विज " प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए क्लिक करें |
0 टिप्पणियाँ
कमेंट करने के लिए आपका धन्यवाद